Bigg Boss 13: रश्मि पर पानी फेंक खुश हुए सिद्धार्थ, लेकिन रश्मि ने किया ऐसा कि सब रह गए देखते
बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन के आने से एंटरटेनमेंट डबल हो गया है, और घर में एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है, घर का माहौल लड़ाई-झगड़े से थोड़ा अलग हो गया है, अब बिग बॉस ने घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया है। जिसमें घरवाले एक-दूसरे की जुबान बनकर उनके आइकॉनिक सीन को रीक्रिएट करेंगे।
इस टास्क के तहत दो टीमें बनाई गई हैं, विकास-शहनाज, पारस-माहिरा, रश्मि-सिद्धार्थ, शहनाज-असीम-विशाल जोड़ी में टास्क कर रहे हैं। पारस-माहिरा शहनाज-सिद्धार्थ की चटपटी दोस्ती को दिखाएंगे. विशाल-शहनाज पारस और माहिरा के किसिंग-हग वाले सीन्स को रीक्रिएट करेंगे। जहां माहिरा पारस को ये सब करने से मना करती हैं. विशाल और शहनाज का ये एक्ट काफी मजेदार है।
इसके बाद बारी आती है सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की, वे मधुरिमा-विशाल के चर्चित फ्राई पैन कांड को रीक्रिएट करेंगे,लेकिन इसमें सिद्धार्थ अपने एक्शन को थोड़ा ट्विस्ट करते हैं,मधुरिमा बनीं रश्मि शानदार लग रही हैं, दोनों का फ्राई पैन सीन काफी रोचक है। बता दें, ये मस्ती भरा टास्क दर्शकों को गुरुवार के एपिसोड में देखने को मिलेगा।