बिग बॉस 13: घर से निकलते निकलते इन 3 कंटेस्टेंट्स को शेफाली जरीवाला ने बताया खतरा
बिग बॉस 13 में धमाकेदार ड्रामे के बीच कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला शो से एलिमिनेट हो गई हैं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस 13 में एट्री करने वाली शेफाली जरीवाला का सफर शो में बहुत ही अच्छा रहा , इन दिनों शेफाली बहुत अच्छा खेल रहा थी , लेकिन अब उनका सफर ख़त्म हो गया है।
घर से निकलने के बाद आज तक के साथ खास बातचीत में शेफाली जरीवाला ने शो और कंटेस्टेंट्स से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं। इंटरव्यू में शेफाली से पूछा गया कि उनके हिसाब से टॉप 3 में कौन से कंटेस्टेंट्स पहुंच सकते हैं, इसपर शेफाली ने कहा- सिद्धार्थ शुक्ला मेरे फेवरेट हैं। इसलिए मैं उन्हें टॉप 3 में देखना चाहती हूं।
शेफाली ने आगे कहा- असीम और शहनाज की फैन फॉलोइंग बाहर बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग है, इसलिए मुझे लगता है कि टॉप 3 में सिद्धार्थ, असीम और शहनाज होंगे। शेफाली ने असीम के बारे में बताया कि असीम बहुत ज्यादा प्रैक्टिकल हैं, असीम सिर्फ घर के अंदर लोगों को इस्तेमाल कर रहे हैं। शो से निकलने के बाद शेफाली ने बताया कि उनके मुताबिक अगले एविक्शन में विशाल आदित्य सिंह, माहिरा शर्मा और आरती सिंह को खतरा हो सकता है।