बिग बॉस की बात करे तो आए घर में एक से बढ़कर एक ड्रामा देखने को मिलता है, लेकिन एक बार फिर रश्मि देसाई का इमोशनल ब्रेकडाउन देखने को मिला। अपनी दोस्त आरती सिंह से अपने निजी जिंदगी की बात करते हुए रश्मि बुरी तरह रो पड़ीं। आरती सिंह रश्मि से अरहान खान के सिलसिले में बातचीत कर करती है इस दौरान रश्मि देसाई ने कबूला कि उन्हें जिंदगी में बहुत अकेलापन महसूस होता है।

रश्मि ने रोते हुए कहा- ऐसे ऐसे मोड़ पर आकर भी मैं खड़ी रहती हूं, लेकिन अब बहुत हो गया है। रश्मि ने बताया कि वो बहुत सारी बातें बोल भी नहीं सकती हैं और अंदर ही अंदर मर रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा- ये तीन महीने काफी मुश्किल रहे हैं। मुझे लगा था मैं संभाल लूंगी, लेकिन अब मुझे घुटन हो रही है।


आपको बता दें, बिग बॉस में रश्मि अरहान खान के काफी करीब रही लेकिन जब शादी और बच्चे के बारे में जब सलमान खाने ने खुलासा किया था, तब भी रश्मि को हैरान परेशान देखा गया था, वो काफी रोई थीं। बाद में सलमान के समझाने के बाद उन्होंने अरहान को माफ कर दिया था।

लेकिन रश्मि की दोस्त आरती सिंह और देवोलीना भट्टाचार्जी को उनका अरहान खान को एक और मौका देना पसंद नहीं आया, देवोलीना ने तो एक इंटरव्यू में ये तक कहा कि वे चाहती हैं रश्मि अरहान संग ब्रेकअप कर लें।

Related News