बिग बॉस 13: रश्मि देसाई को मिलेगा ये स्पेशल सरप्राइज, जिस से हो जाएंगी ख़ुशी से पागल
एक्ट्रेस रश्मि देसाई एक बहुत ही सुलझी हुई और भावुक लड़की हैं और बिग बॉस 13 में कई बार उनका इमोशनल साइड देखने को मिला है। लेकिन अब फैमिली वीक बहुत ही स्पेशल होने वाला है। इस वीक में रश्मि के लिए एक स्पेशल सरप्राइज है।
स्पॉटबॉय ने सूत्र के हवाले से लिखा- शो में उनकी मां और उनके कजिन गौरव देसाई एंट्री नहीं करेंगे। बल्कि 2 नन्हे मेहमान आने वाले हैं। दरअसल रश्मि के भाई के बच्चे इस शो में आने वाले हैं। Buland Desai के बच्चे (स्वस्तिक और भव्या) शो में रश्मि से मुलाक़ात करेंगे। ये एपिसोड गुरुवार को टेलिकास्ट किया जाएगा।
रश्मि अपने भतीजी और भतीजे को देखकर काफी एक्साइटेड हो जाएंगी और उन्हें दूर से देख कर ही ख़ुशी से कूदने लगेंगी। रश्मि दोनों बच्चों के बेहद ही क्लोज हैं।
करीबन 4 महीने बाद कंटेस्टेंट्स को घरवालों से मिलने का मौका मिल रहा है। गुरुवार के एपिसोड में शहनाज, माहिर, शेफाली, सिद्धार्थ और रश्मि के घरवाले आएंगे।
इस बार का बिग बॉस बेहद ही खास है और शो ने पिछले सालों की टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बिग बॉस के घर में इस बार शहनाज को बेहद पसंद किया जा रहा है।