बिग बाॅस 13 के ग्रैंड फिनाले में अब कुछ ही समय बचा है। शो में अब 7 कंटेस्टेंट बचे हैं। जहां सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, आसिम रियाज फिनाले में पहुिंचे गए हैं। वहीं शहनाज गिल, आरती सिंह और माहिरा शर्मा पर खतरे की तलवार हैं। वैसे शो में रश्मि और सिद्धार्थ की बात करे तो दोनों ने अब तक अपनी आपस की खटास का खुलासा नहीं किया है, अब तो फिनाले भी करीब है लेकिन ऐसा क्या है दोनों के बीच जो अब तक छिपा हुआ है।

बिग बॉस का एक नया प्रोमो वीडियो आया है। इस वीडियो में रश्मि से सिद्धार्थ से जुड़ा ऐसा सवाल पूछे गए, जिससे घरवाले भी काफी हैरान हुए। वीडियो में मशहूर एंकर रजत शर्मा घर के अंदर घरवालों से सवाल जवाब करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रश्मि कठघरे में बैठी नजर आ रही हैं।

रश्मि से एंकर ने सवाल पूछा-'सिद्धार्थ से आपका बहुत पुराना रिश्ता है?' इस पर रश्मि कहती हैं-'बहुत पुराना, दिल से दिल तक।' इसके बाद एंकर कहते हैं- 'घर में आने से पहले ऐसी कौन सी बात थी जो वो क्लेरिफाई करना चाहते थे?' इसके जवाब में रश्मि ने कहा-'ये बहुत निजी सवाल है सर?' रश्मि के बाद कठघरे में सिद्धार्थ शुक्ला आते हैं। एंकर सिद्धार्थ से भी रश्मि से जुड़ा सवाल पूछते हैं। इसके बाद सिद्धार्थ कहते हैं- 'रश्मि देसाई का झूठ हद से ज्यादा है।

Related News