बिग बॉस 13 में फैमिली टास्क की शुरुआत हो चुकी है, मंगलवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के फैमिली और फ्रेंड्स ने बिग बॉस हाउस में धमाकेदार एंट्री की, माहिरा शर्मा के भाई अक्की शर्मा अपनी बहन को सपोर्ट करने आए है, जो की खुद एक मॉडल और एक्टर हैं। घर में आते ही वो सबसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा की क्लास लेने वाले हैं।

बिग बॉस के एक एपिसोड में आपने देखा होगा कि पारस ने माहिरा के भाई का मजाक उड़ाते हुए उनको नल्ला कहा था। पारस का ये मजाक माहिरा को बिल्कुल पसंद नहीं आया था, माहिरा ने तुरंत इस बात पर रिएक्ट किया था। घर में आने के बाद अक्की सबसे नल्ले शब्द का मतलब पूछेंगे। जिसके बाद पारस की बोलती बंद हो जाएगी। पारस कहते हैं मुझे तो खुद नहीं पता नल्ला क्या होता है। ये मैंने यहीं आकर सीखा है।

जिसके बाद अक्की कहेंगे आप किसी को भी उसकी बहन के सामने ऐसे नहीं बोल सकते हैं। ऐसे में किसी भी बहन को बुरा लग सकता है। जिसके बाद पारस ने माहिरा के भाई से माफी मांगी और उनके गले लगे।

Related News