Bigg Boss 13: फिनाले से पहले रश्मि ने लिया ऐसा फैसला कि अरहान की बढ़ी मुश्किलें
बिग बॉस का सीजन 13 बाकी सभी सीजन से ज्यादा मसालेदार है। शो में हर दिन कुछ ना कुछ मसालेदार देखने को मिलता ही रहता है। इस बार शो की कंटेस्टेंट और टेलीविजन एक्ट्रेस रश्मि देसाई की निजी जिंदगी को लेकर भी शो में काफी बवाल देखा गया। हाल ही में एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना की घर में वापसी के बाद एक बार फिर से रश्मि और अरहान का मुद्दा खुल गया।
लेकिन अब रश्मि ने नेशनल टेलीविजन पर अरहान के साथ ब्रेकअप कर लिया। रश्मि के इस कदम से अब अरहान मुश्किल में पड़ गए हैं। अरहान ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार भी रश्मि के इस कदम से मुश्किल में पड़ गया है।
दरअसल अरहान का परिवार रश्मि के घर में रह रहा था। रश्मि के ब्रेकअप के बाद अब अरहान के घरवालों को एक लीगल नोटिस भेजा गया है। जिसके मुताबिक अरहान के घरवालों को रश्मि का घर खाली करना पड़ेगा। शो की ही एक्स कंटेस्टेंट रहीं देवोलीना भट्टाचारजी ने शो से बाहर आते ही एक मीडिया हाउस के बात की।
रश्मि के इस कदम से अरहान ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गौरतलब है कि शो में पहले भी ये बात उठ चुकी है कि अरहान का परिवार रश्मि के घर में रह रहा है।