बिग बॉस 13 का फिनाले होने में अब सिर्फ दो हफ्ते ही बचे हैं। इससे पहले बिग बॉस घर में एक के बाद एक टि्वस्ट ला रहे हैं। जैसे जैसे फिनाले का दिन नजदीक आ रहा है वैसे वैसे एक के बाद एक पोल खुल रहे है, वैसे आपको बता दे कि हाल ही में घर में सभी घरवालों के कनेक्शन आए,घर में सबसे ज्यादा चर्चा हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की हुई, दोनों की लव स्टोरी अभी घर के अंदर देखने लायक है।

लेकिन घर में आते ही विकास ने आसिम को लेकर एक ऐसा राज खोला जिसे सुन सब हैरान रह गए। विकास ने शहनाज के सामने खुलासा किया कि आसिम की भी घर के बाहर गर्लफ्रेंड है, जो उसके इस अंदाज को देखकर काफी दुखी है। खबरों के अनुसार आसिम का अफेयर उनकी खास दोस्त श्रुति तुली से चल रहा है । अब इस बारे में श्रुति का बयान आया है।

श्रुति ने एक ट्वीट कर ये साफ किया है कि आसिम किसी को डेट नहीं कर रहे हैं। श्रुति ने ट्वीट किया, ‘ ये झूठ है । आसिम किसी को डेट नहीं कर रहा है । ये उसे बदनाम करने की एक और कोशिश है ।’

Related News