बिग बॉस के सबसे सफल सीज़न का अंत हो गया है और शो के विजेता बने है सिद्धार्थ शुक्ला, लेकिन बात करें पारस छाबड़ा की तो शो में अपने एक फैसले से 10 लाख रूपये अपने नाम कर लिये और घर से बाहर हो गए, शो ख़त्म होने के बाद पारस ने अपने इंटरव्यू में कहा की, उन्हें पता चल गया था की, जब उनके साथ फिनाले में टीवी की इतनी मशहूर हस्तिया है, तो उनके जितने के कम चांस थे, इसलिए उन्होंने ये ऑप्शन सेलेक्ट किया।


पारस छाबड़ा ने सिद्धार्थ के लिये कहा की, जब सिद्धार्थ मेरे साथ थोड़ा स्वीट हुए तो, हम भी उसी तरह से पेश आये और फिर हमारी अच्छी दोस्ती हुई, और गेम में कौन नहीं चाहेगा की, स्ट्रांग सदस्य आपके साथ हो.एक समय ऐसा भी आया था जब हम 4 थे, बाकि सारा घर हमारे विपरीत था।


माहिरा के लिये कहा की, वो अगर पहले बाहर हो जाती तो, मै भी इतना आगे तक नहीं आ पाता, क्यों की उसने मेरा बहुत साथ दिया है। उन्होंने कहा की अभी वो बाहर आये है और वो चाहते है की वो पॉजिटिव रहे और उनका नया शो भी आ रहा है, इसलिए अभी वो उनके लिये बल्कि उस शो पर अपना ध्यान देना चाहते है।

Related News