Bigg Boss 13: घर से निकलने के बाद ये 2 कंटेस्टेंट आपस में कर सकते है शादी, जानिए कंटेस्टेंट नाम
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को कोई नहीं तोड़ सकता। ये दोनों आपस में चाहे जितना मर्जी लड़ लें, होना दोनों को बाद में साथ ही है। बिग बॉस के घर में ज्यादातर समय दोनों एक-दूसरे के साथ बिताते नजर आते हैं। ये तो पता नहीं घर से निकलने के बाद ये जोड़ी साथ दिखेंगे या नहीं, वैसे हाल ही में एक एपिसोड में शहनाज गिल को सिद्धार्थ शुक्ला संग अपने बच्चों के नाम पर चर्चा करते देखा गया।
सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज बताती हैं कि जब उनके बच्चे होंगे तो वह उनका क्या नाम रखेंगी। शहनाज कहती हैं कि बेटे का मैं ऐसा नाम रखूंगी जिसके नाम में योद्धा के एटीट्यूड की फील आए। नाम, जो एकदम आपके दिल को छू जाए, जब भी आप सुनें। ऐसे में सिद्धार्थ पूछते हैं कि तेरे दिमाग में है कोई ऐसा नाम। तो शहनाज कहती हैं कि हां, मैं अपने बेटे का नाम जोरावर रखूंगी।
मौके का फायदा उठाते हुए सिद्धार्थ उनका मजाक उड़ाने लगते हैं। वह पूछते हैं कि तेरे किस ब्वॉयफ्रेंड का नाम जोरावर था। सिद्धार्थ की ये बात सुनकर शहनाज नाराज हो जाती हैं और कहती हैं कि तू हमेशा हर चीज को ब्वॉयफ्रेंड से ही कनेक्ट क्यों करता है। सिद्धार्थ दोबारा शहनाज का मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि तू अपने बेटे का नाम ‘खंजर’ क्यों नहीं रखती। आरती सिंह जो वहां मौजूद होती हैं वे हंसने लगती हैं।