Bigg Boss 12: फिनाले से पहले जाने, शो जीतने वाले कंटेस्टेंट को क्या क्या मिलेगा?
कल फैसला हो जायेगा कि बिग बॉस 12' का बिजेता कौन है लेकिन फिनाले से पहले मन में ये सवाल जबाब जरूर आ रहा होगा कि आखिर कल क्या होगा और जितने वाले को क्या मिलेगा। इन 5 कंटेस्टेंट में से दीपक, श्रीसंत, दीपिका, करणवीर और रोमिल में से किसी एक को जीत का सेहरा हासिल होगा। लेकिन इससे पहले ये जान लें कि BIGG BOSS के विजेता को इस बार क्या मिलने वाले हैं।
वैसे तो बीते साल की विजेता रही शिल्पा शिंदे को बिग बॉस के घर से 44 लाख रुपए मिले थे और इस साल इस इनामी राशि को 50 लाख रखा गया था। लेकिन अब इस बात को लेकर कोई नई जानकरी नहीं आई है कि इस सीजन के विनर को अंत में कितनी ईनामी राशि मिलने वाली है।
लेकिन इस बार भी फिनाले शानदार होगा और इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है। फिनाले में सिंबा का प्रमोशन करने रणवीर सिंह पहुंचेंगे। फिनाले से एक दिन पहले ही विजेता को लेकर चर्चा सुरु है लेकिन खबरो के अनुसार श्रीसंत और दीपिका को इस साल का विजेता माना जा रहा है।