शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विटर अकाउंट हैक:प्रोफाइल के साथ नाम बदल कर लिखा 'एलन मस्क'
हैकर्स ने कांग्रेस नेता और ऐक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के ट्विटर अकाउंट का नाम 'एलन मस्क' कर दिया और उनकी प्रोफाइल तस्वीर में रॉकेट लॉन्चिंग की तस्वीर लगा दी। बतौर रिपोर्ट्स, हैकर्स ने सिन्हा के अकाउंट का पासवर्ड नहीं बदला और गूगल पर 'शत्रुघ्न सिन्हा ट्विटर' डालने पर ????ߋߊn ᛖߎsк(@ShatruganSinha) आ रहा है। सिन्हा का अकाउंट अब रीस्टोर दिख रहा है।