बिग बॉस 12: शोएब-दीपिका का प्यार देखकर दर्शक हुए इमोशनल
'बिग बॉस 12' में ये हफ्ता फैमिली स्पेशल हफ्ता है जिसमें कंटेस्टेंट्स के घर वाले उनसे मिलने आये थे। कल रात के एपिसोड में दीपिका कक्कर के पति शोएब इब्राहिम भी आये और शोएब-दीपिका के प्यार को देखकर सभी कंटेस्टेंट्स और दर्शक इमोशनल हो गए।
शोएब इब्राहिम सबसे अंत में आये थे जिस वजह से दीपिका उनका बेसब्री से इन्तजार कर रही थी। इस इंतज़ार में दीपिका अपने शोएब के लिए शायरी बोल रही थी और इसी बीच एंट्री होती है शोएब इब्राहिम की। कल बिग बॉस के घर में बहुत अच्छा और प्यार भरा माहौल रहा।
शोएब अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ से मिलकर जैसे ही घर से बाहर आए, वैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन्स की झड़ी लग गई। टीवी स्टार्स हो या फिर आम दर्शक; सभी ने ट्वीट कर दोनों की खूब तरीफ की।
sooooooooo heart warming to see true love !!! Dipika n shoaib were all things love on tonight’s episode! ❤️ I’m sorry as much as I like Romil , his wife really concentrated on silly things upon her entry ! I didn’t even see that angle till she said behen half a dozen times