Bigg Boss 12: घर में इस कंटेस्टेंट के साथ हुआ हादसा, देखें तस्वीरें
पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' को चलते करीब 7 हफ्ते हो गए है, और हर हफ्ता घर में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। समय के साथ साथ घर में अब कुछ ही कंटेस्टेस्ट रह गए है और सभी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रहा है। हर बार की तरह इस हफ्ते सलमान खान ने वीकेंड के वार के सुल्तानी अखाड़े में दो कंटेस्टेंट्स को बुलाया वो थे करणवीर और शिवाशीष।
प्रोमो के अनुसार, सुल्तानी अखाड़े में करणवीर और शिवाशीष जुबानी जंग लड़ने के बाद मैदान में जोर आजमाते है। इस दौरान दोनों एक रोलर के अंदर दौड़ते है। बस देखना ये है कि दोनों के बीच किसकी जित हासिल होती है।
टास्क के दौरान सीसा हुआ कि सबकी आंखे खुली की खिली रह गयी। रोलर के अंदर दौड़ते समय शिवाशीष फिसल जाते हैं। ये देखकर सलमान, श्रीसंत, दीपिका और सृष्टि के दिल की धड़कनें रुक जाती हैं।