Rhea Chakraborty के जमानत पर आयी बड़ी खबर, वकील सतीश मानशिंदे ने दी ये जानकारी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के दौरान ड्रग्स ऐंगल सामने आने के बाद मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार हो गयी, मंगलवार रात निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था, साथ ही रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर 10 सितंबर को मुंबई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी।
रिया के भाई के साथ सुशांत सिंह के मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा और जैद को भी न्यायिक हिरासत नें भेजा गया है, आज तीनों की अदालत में पेशी हुई थी,बता दें कि, तीनों की रिमांड अवधि आज खत्म हो रही थी रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने बताया कि रिया और शौविक की जमानत याचिका पर सुनवाई 10 सितंबर को स्पेशल कोर्ट में होगी।
ड्रग्स मामले में अभी भी जांच चल रही है धीरे धीरे बहुत से बाटे सामने भी आ रहे है। जो राजपूत की मौत के मामले से जुड़ा है, वहीं अभी बहुत सी बात और भी सामने आ रहे है।