बिग बॉस का फाइनल होने में बस कुछ ही दिन बचे है बस इन कुछ ही दिनी में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। वैसे शुरुआत से बिग बॉस में श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ के बीच की बॉन्डिंग को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। दोनों हमेशा मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे का साथ देते हैं। लेकिन इस कुछ ऐसा हुआ कि श्रीसंत का दीपिका के प्रति अजीबोगरीब रवैया फैंस को कंफ्यूज कर रहा है।

दरअसल, घर में एक कुकिंग कॉम्पिटिशन हुआ था. जो कि श्रीसंत और दीपिका की टीम के बीच हुआ। श्रीसंत की टीम में सोमी खान और रोमिल चौधरी थे। वहीं दीपिका के साथ रोहित सुचांती और दीपक ठाकुर थे। दोनों ही टीमों के हेड शेफ दीपिका और श्रीसंत थे। टास्क में करणवीर बोहरा और सुरभि राणा जज की भूमिका में थे। दीपिका-श्रीसंत को चाइनीज डिश बनानी थी।

टास्क के दौरान दोनों ही जजों को श्रीसंत की डिश के मुकाबले दीपिका के नूडल्स का स्वाद लाजवाब लगा। उसके बाद श्रीसंत अपनी हार को बर्दाश्त नहीं कर पाए। वे गुस्सा हो जाते हैं। बाद में श्रीसंत दीपिका की दी हुई चीजों को वापस करने लगे। दीपिका ये रवैया देखकर हैरान-परेशान होकर रोने लगती है।

Related News