बिग बॉस 12: इस हफ्ते इन दो कंटेस्टेंट में से कौन होगा घर से बेघर
बिग बॉस-12 में इस पहली बार कुछ ऐसा हुआ कि जो अब तक नहीं हुआ था। शुक्रवार को श्रीसंत इस हफ्ते के बेस्ट परफॉर्मर घोषित किए गए। ऐसा अब तक घर में सायद ही हुआ होगा। इसलिए इस हफ्ते कालकोठरी के सदस्यों के बारे में उन्हें फैसला लेना था। श्रीसंत ने रोमिल चौधरी, रोहित सुचांती और दीपक ठाकुर को जेल में भेजने का फैसला किया।
बिग बॉस में इस हफ्ते सोमी खान, रोहित सुचांती और करणवीर बोहरा नॉमिनेट हुए हैं। इनमें से कोई एक कंटेस्टेंट वीकेंड के वार में बेघर होगा। शुक्रवार के एपिसोड में बिग बॉस ने बाकी कंटेस्टेंट से पूछा कि उनके अनुसार कौन सा नॉमिनेटेड सदस्य14वें हफ्ते में जाने लायक नहीं है. ज्यादातर घरवालों ने करणवीर का नाम लिया।
दूसरी तरफ, एलिमिनेशन को लेकर सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रेंड्स के मुताबिक तो रोहित सुचांती को सबसे कम वोट मिले हैं. बिग बॉस फैनक्लब अकाउंट्स पर सामने आए पोल में पहले पायदान पर करणवीर बोहरा, दूसरे पर सोमी खान और तीसरे नंबर पर रोहित सुचांती हैं।