बिग बॉस 12: रोहित को थप्पड़ मारने पर, घर से बेघर हो सकते है ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 12 के घर में हर दिन नया धमाल होता है, और हो भी क्यों न इन दिनों शो में दो टीम बन गई है। हर दिन दूसरा टीम पहला टीम से झगड़े रहते है। एक टीम में दीपिका, श्रीसंत, रोमिल, जसलीन और मेघा हैं, वहीं दूसरी टीम में दीपक, करणवीर, रोहित और सुरभि शामिल हैं। बात करें सोमी की तो वो टीम से बिल्कुल अलग रहती है।
बता दें कि श्रीसंत और सुरभि के बीच हाल ही में घर के अंदर काफी विवाद हुआ था। एक टास्क के दौरान श्रीसंत ने सुरभि को 'कैरेक्टरलेस' तक कह दिया। जब इस शब्द पर बवाल हुआ तो श्री ने कहा, "मेरी बात का मतलब इतना था कि वो अपना कैरेक्टर यानि रोल सही से नहीं निभा रही है। देखते है अब आगे क्या होता है।
बीते दिनों श्रीसंत और सुरभि के झगड़े ने घर में जमकर हंगामा खड़ा किया था। बिग बॉस के रूल के मुताबिक कोई कंटेस्टेंट किसी पर फिजिकल अटैक करता है तो उसे घर से बेघर कर दिया जाता है। घर में श्रीसंत गुस्से में रोहित को थप्पड़ मारते है इससे श्रीसंत का घर से बाहर आना तय है।