बिग बॉस 12: इस हफ्ते नॉमिनेट मेंघर से बेघर हो सकते है ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 12 में इस हफ्ते एविक्शन की लिस्ट में कई सारे ऐसे नाम शामिल हुए, जिन्हें बिग बॉस 12 का दावेदार माना जा रहा था। इस लिस्ट में जसलीन मथारू, दीपिका कक्कड़, मेघा, दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी के नाम शामिल हैं। लेकिन पांचों कंटेस्टेंट के लिए खुसखबरी की इस हफ्ते कोई भी एविक्शन नहीं हुआ।
लेकिन सलमान ने अब एविक्शन में नया ट्विस्ट जोड़ दिया एक ही पल में नॉमिनेट हुए सभी कंटेस्टेंट की बेचैनी को भी बढ़ा दिया। इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट अगले हफ्ते भी बरकरार रहेंगे और दोनों हफ्तों के प्वाइंट्स को जोड़कर एलिमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
खबर के अनुसार इस वीक के नॉमिनेशन को लेकर अगला वार दीपक ठाकुर का है। खबर को सुनते दीपक के प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाली बात है। क्योंकि दीपक काफी शुरुआत से ही मजबूत दावेदार रहे हैं। अब देखना है कि अगले नॉमिनेशन में क्या होता है।