बिग बॉस 12: टास्क के दौरान फिर लड़े ये दो कंटेस्टेंट, घर में हुआ हंगामा
बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।
बिग बॉस के इस सीजन को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बिग बॉस का इस बार का सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है शो में वैसे-वैसे फैंस का रोमांच बढ़ता जा रहा है। शो के दौरान होने वाले टास्क की वजह से कंटेस्टेंट के बीच लड़ाईयां और बहस देखने को मिलीती है।
ऐसे में एक बार फिर शो में नया लग्जरी बजट टास्क हुआ और शुरू हुए इस टास्का का नाम बीबी पोल्ट्री है। इस दौरान टास्क के लिए घर के गार्डन एरिया को पॉल्ट्री फार्म में बदला गया है। गार्डन में एक मुर्गी को रखा गया है जो समय-समय पर अंडा देगी। जो भी पोल्ट्री फार्मर अंडे को उठाकर एक दुकानदार को बेचेगा, वो अपने विरोधी का पुतला मांगकर उसे टास्क और कैप्टेंसी की रेस के बाहर करने में सफल हो जाएगा। बता दे कि घर में शुरू हुए इस नए लग्जरी बजट टास्क के संचालक करणवीर और मेघा टास्क हैं।
करणवीर और मेघा टास्क के शुरू होते ही घर में शुरूआते से लड़ाईयां करती आ रही सुरभि राणा एक बार फिर श्रीसंथ से भिड़ती है और उसे टारगेट करना शुरू कर देती है। टास्क के दौरान सुरभि राणा लगातार श्रीसंत को सुनाती रही ताकि उसका ध्यान भटका सके।
इससे पहले भी शो में सुरभि राणा और श्रीसंत की लड़ाईयां और बहस देखने को मिल चुकी है। शो में दोनों ही कंटेस्टेंट हर बात पर बहस करते हुए नजर आए है। हालांकि श्रीसंत के अलावा भी सुरभि राणा की दूसरी कंटेस्टेंट से लड़ चुकी है।
शो में दो टीवी स्टार रोहित सुचांती और मराठी एक्ट्रेस और बिग बॉस मराठी की पहली विनर मेघा धाडे की वाइल्ड कार्ड से एंट्री हो गई है। दोनों ने घर में आते ही प्लानिंग और प्लॉटिंग शुरू कर दी है और अपना डिफरेंट गेम खेलना शुरू कर दिया है।