बिग बॉस 12: जिस महीने होनी थी शादी उसी महीने लगा आजीवन बैन,ऐसी है श्रीसंत के जीवन की कहानी
बिग बॉस सीजन 12 को शुरू हुए पूरा एक सप्ताह से ज्यादा हो गया है और शो शुरू होने के साथ सुर्खियों में बना हुआ है। हमेशा ही तरह इस बार भी शो घर में होने वाली बहस और लड़ाईयों की वजह से सबसे ज्यादा टीआरपी वाला शो बन जाएगा। शो में सिंगर, क्रिकेटर और टीवी स्टार्स नरज आ रहे है।
शो में पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने भी एंट्री ली है और शो शुरू होने के तीसरे दिन ही उनकी खान सिस्टर्स से तीखी बहस हो गई जिसके बाद उन्होंने शो छोडक़र जाने की धमकी दे डाली। हालांकि उन्होंने शो के दौरान अपने आजीवन बैन होने का दुख भी शेयर किया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सितंबर 2013 में श्रीसंत स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे थे जिसके बाद उन पर आजीवन बैन लगाया गया था।
जिस महीने में उन पर आजीवन बैन लगाया गया उसी महीने में उनकी शादी जयपुर की रॉयल फैमिली से तालुख रखने वाली भुवनेश्वरी से होने वाली थी। लेकिन मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद श्रीसंत डिप्रेशन में रहने लगे थे और उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं वो अपने आप को मार देना चाहते थे।
जी हां, इस बात का खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था और कहा था कि 'बैन लगने के बाद मैं सोचने लगा था कि मैं फिर से खेलूंगा या नहीं।' उस समय मैं उस अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में सोचने लगा था। मुझे लगा कि मेरे माता-पिता के 3 और बच्चे हैं और मैं नहीं रहूंगा तो भी वो मेरे बगैर रह लेंगे। लेकिन तब भुवनेश्वरी के पिता ने मुझे कहा था कि भुवनेश्वरी अब भी तुमसे शादी करना चाहती है।' उसके बाद मैंने भुवनेश्वरी से शादी की थी।
श्रीसंत ने 12 दिसंबर 2013 को जयपुर के शेखावत परिवार से ताल्लुक रखने वाली अपनी गर्लफ्रेंड भुवनेश्वरी कुमारी से शादी की थी।' आपको जानकर हैरानी होगी कि जब श्रीसंथ को जेल हुई तो उनकी पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी भी किचन में सोया करती थी।