बिग बॉस-12 में अब फिनाले वीक बहुत ही करीब है और रोमांचक मोड़ पर है। लेकिन फिनाले वीक में ऐसा हुआ कि जिसके बारे में आप सोच नहीं सकते है। इस वीक सुरभि राणा सीजन 12 की पहली फाइनलिस्ट बन गई हैं। फिनाले टिकट जीतकर सुरभि राणा बेहद खुश नजर आईं। लेकिन इस बार तीन मजबूत दाबेदार श्रीसंत, दीपिका कक्कड़ और करणवीर बोहरा के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है।

बुधवार के एपिसोड में BB फायर ब्रिगेड टास्क के सुरभि, दीपक और दीपिका के बीच एक मुकाबला हुआ। जिसमें सुरभि फिनाले का टिकट जीतती है। इसके बाद बिग बॉस ने घोषणा कर बताया कि सुरभि को छोड़कर बाकी बचे 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं।

इस हफ्ते के नॉमिनेशन में तीन कंटेस्टेंट हैं श्रीसंत, दीपिका कक्कड़ और करणवीर बोहरा के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है। वहीं कॉमनर्स दीपक, सोमी और रोमिल में से किसी एक का जाना तय है। सूत्रों की मानें तो सोमी खान का बेघर होना कंफर्म माना जा रहा है।

Related News