बिग बॉस 12: शो में सलमान खान का स्वयंवर, इस एक्ट्रेस ने पहनाई वर माला
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला रियलीटी शो बिग बॉस हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है। शो को बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान होस्ट कर रहे है। रविवार को वीकेंड का वार बहुत ही रोमांचक रहा क्योंकि इस स्पेशल एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिस पर आप यकीन नहीं कर पाएंगे।
बिग बॉस के इस वीकेंड का वार में कुछ ऐसा हुआ जो शो के इतिहास में आज तक नहीं हुआ। जी हां, शो के दौरान सलमान खान का स्वयंवर हो गया।
बिग बॉस में सब चौंक गए जब टीवी शो नागिन 3 की एक्टे्रसस मंच पर वरमाला लेकर पहुंच गई। सुरभि ज्योति और अनिता हसनंदानी हाथ में वरमाला लिए सलमान खान को अपना वर बनाने के लिए दौड़ी चली आई।
सुरभि ज्योति और अनिता हसनंदानी को वरमाला लाता देख सलमान खान चौंक गए और भागने लगे। लेकिन दोनों एक्ट्रेस ने सलमान को माला पहना ही दी। इसके बाद दोनों ने सलमान के साथ काफी हंसी मजाक किया। शो में वीकेंड का वार काफी खास रहा।