बिग बॉस 12: कभी एयर होस्टेस बनना चाहती थी यह कंटेस्टेंट,आज करती है खुद के कपड़े खुद डिजाइन
बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।
बिग बॉस के इस सीजन में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट में से कुछ सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए है। इस सीजन की शुरूता से ही शो की कंटेस्टेंट जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू सुर्खियों में बने हुए है। उन्होंने पहले ही दिन सबके सामने अपने रिलेशन के बारे में खुलासा करके सबको हैरान कर दिया। इसके साथ ही शो की कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ भी सुर्खियों में छाई हुई है।
कलर्स के प्रसिद्ध धारावाहिक ससुराल सीमर का से सबके दिलों में जगह बनाने वाली दीपिका कक्कड़ ने इस सीजन में आकर एक बार फिर सुर्खियां बटौरी है। आज हम आपको उनकी जिंदगी के बारे में कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे है जिसके बारे में आपने पहले नहीं सुना होगा।
आपको जानकर हैरानी होगी कि टीवी की यह प्रसिद्ध स्टार दीपिका कक्कड़ अभिनेत्री नहीं बल्कि एक एयर होस्टेज बनना चाहती थी। दीपिका ने खुद इस बारे में बताया कि उसके पिता सेना में थे और इसलिए उनके परिवार और उन्होंने बहुत यात्रा की। उसके पिता के रिटायर होने के बाद उनका परिवार पुणे में बस गया।
दीपिका ने कहा "मैं हमेशा एक एयर होस्टेस बनना चाहती थी, जो मैं बन गयी।" हालांकि दीपिका ने यह भी खुलासा किया कि एक हेल्थ प्रॉब्लर्म की वजह से इंटरनेशनल एयर होस्टेस बनने का सपना अधूरा रह गया।
इतना ही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वो खुद के कपड़े खुद डिजाइन करती है। जी हां, इस बात का पता बिग बॉस के अनसीन वीडियो से सामने आई है जिसमें वो श्रीसंत से बात कर रही है और उन्हें बता रही है कि वो आउटफिटस के लिए सामान ले आती है और खुद के कपड़े खुद डिजाइन करती है।