बिग बॉस 12: घर से बेघर हुए अनूप जलोटा, फिर भी नहीं हुए शो से बाहर
बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।
बिग बॉस का सीजन शो में जबरदस्त रोमांच के साथ आगे बढ़ रहा है। इस रविवार को वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट के बीच एक बार तीखी बहस देखने को मिली लेकिन इसके साथ ही सलमान खान के साथ शो को होस्ट करने के लिए कॉमेडियन भारती सिंह पहुंची जिन्होंने अपनी घर में कॉमेडि का तडक़ा लगाया।
हालांकि शो से अनूप जलोटा का बेघर कर दिया गया है। जी हां, रविवार के एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान ने अनूप जलोटा के घर से बेघर होने की बात कही थी। हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि अनूप घर से बेघर नहीं हो रहे हैं बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में रखा जा रहा है जहां रहकर वो घर के सभी सदस्यों पर नजर रखेंगे।
अनूप जी के साथ जोड़ी टूटने से जसलीन काफी दुखी नजर आई। घर के अंदर अनूप जलोटा को मिस करती नजर आई। हालांकि शो से कई अन्य सदस्य भी उनके जाने से दुखी थे।
इस बार वीकेंड के वार में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय शो की कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे का पोल डांस रहा। जिस तरह से उन्होंने घर के सभी कंटेस्टेंट के सामने पोल डांस किया सब काफी तारीफ करने लगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले शो में सनी लयिोनी भी पोल डांस कर चुकी है।