बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।

बिग बॉस सीजन हर दिन के नए ट्वीस्ट के साथ आगे बढ़ रहा है और शो लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। शो के फैंस के साथ-साथ कंटेस्टेंट को भी वीकेंड का वार में बड़ा झटका लगता है जब सलमान खान के द्वारा किसी चीज का खुलासा करते है। शो के कंटेस्टेंट को सीक्रेट रूम में भेजा गया था लेकिन उनकी शो में एक बार फिर से एंट्री हो चुकमी है।

शो में घरवालों के साथ एक चौंकाने वाला किस्सा हो गया जब शो में एक बार फिर श्रीसंत और अनूप जलोटा की एंट्री हुई। जी हां, पिछले कई दिनों से सीक्रेट रुम में रह रहे श्रीसंत और अनूप की घर में एक बार एंट्री हुई जिससे घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स हैरान हो गए हैं क्योंकि घर के सभी कंटेस्टेंट को पता था कि नॉमिनेशन के दौरान बिग बॉस ने दोनों को घर से बेघर कर दिया था।

सबसे पहले घर में अनूप की एंट्री होती है जिससे घर वाले सभी हैरान रह जाते है। उसके बाद घर में श्रीसंत की आवाज सुनाई देती है जिससे घर वालों को एक और झटका लगता है। हालांकि शो में एक बार फिर एंटर हुए अनूप जसलीन की क्लास लेते नजर आत है। वहीं श्रीसंत के बदले व्यवहार ने दीपिका कक्कड दुखी नजर आती है। सीक्रेट रूम में रहकर श्रीसंत और अनूप दोनों घर के सदस्यों का व्यवहार देख चुके है। उनके सामने घर के सदस्यों का असली चेहरा आ चुका हैं। ।

बता दे कि श्रीसंत के बदले व्यवहार से दीपिका बहुत दुखी नजर आती है और आने वाले एपिसोड में दीपिका रोती हुई भी नजर आएंगी। श्रीसंत सीक्रेट रूम में बैठकर दीपिका पर नजर रखे हुए थे और उन्हें दीपिका पर बहुत गुस्सा भी आया था।

Related News