इंटरनेट डेस्क| टीवी शो 'भाभीजी घर पर है' से फेमस हुई एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने काफी दिनों से सुर्खियों में है। श‍िल्पा को ब‍िग बॉस 11 में जाने का मौका मिला जिसके बाद उन्होंने 'भाभीजी घर पर है' शो छोड़ दिया और फिर उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया, फिर वो 'बिग बॉस' का 11वां सीजन जितने में कामयाब रही। ब‍िग बॉस 11 जितने के बाद से शिल्पा शिंदे चर्चे में बनी रहती है।

हाल ही में उन्होंने एक कार खरीद कर चर्चा में आ गई। दरअसल श‍िल्पा श‍िंदे ने हाल ही में एक कार खरीदी है. एक इंस्टा पेज पर शिल्पा की कई तस्वीरें वायरल हो गई हैं। रि‍पोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस' व‍िनर एक्ट्रेस Mercedes-Benz GLC SUV कार खरीदी है। इस कार की कीमत तकरीबन 54 लाख रुपये है। वायरल तस्वीरों में श‍िल्पा कार की चाभी लेते हुए नजर आ रही हैं।

इन द‍िनों मर्सिडीज-बेंज जीएलसी एसयूवी सितारों की पहली पसंद मानी जाती है। इस कार को अभी हाल 2016 में लॉन्च किया गया था।

Related News