एंटरटेनमेंट डेस्क: 90 के दशक का एक मशहूर टीवी शो था रामायण हर किसी को याद होगा जिसके निर्माता थे रामानंद सागर हम इसलिए बता रहे है की क्योंकि उनकी परपोती साक्षी चोपड़ा अपने बिदांस लुक के कारण इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब आग रही है साक्षी का फोटोशूट हर समय सुर्खियों में बना रहता है आपकों जानकारी के लिए बतादें की उन्होंने कई सेमी न्यूड तस्वीरें भी अपने इंस्टा पर शेयर की हैं जिसके बाद वह चर्चा में बनी है


जी हां साक्षी चोपड़ा रामानंद सागर के बेटे मोती सागर की पोती और प्रोड्यूसर मीनाक्षी की बेटी है जो हर समय अपने हॉट और सेक्सी लुक के कारण छा ही जाती है सूत्रों की माने तो साक्षी ने अपनी कॉलेज शिक्षा लंदन से की है, उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर साक्षी हर थोड़े दिन में ब्यूटी टिप्स से लेकर अपने हॉट वीडिया शेयर करती रहती है


वैसे ज्यादातर साक्षी अपने पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती है सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली साक्षी का इसे लेकर कहना है की मेरे लिए चीप या और भी बुरे नाम का इस्तेमाल कर सकते है मैं इस बातों पर कोई ध्यान नहीं देना चाहती अगर आप अपनी बॉडी को कवर करके और मुझे ऐसा बोलकर खुश हैं, तो आप करें लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है जी हां उन्होंने कई बार इंटरव्यू में कहा की उन्हे जो पसंद है वो ही वह करती है हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं वही करूंगी जिससे मुझे खुशी मिले, मुझे अपनी पोस्ट पर कभी शर्मिंदगी नहीं होती है उनके जल्द एक्टंिग डेब्यू के भी कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन इस बारे में अब तक साक्षी ने कोई खुलासा नहीं किया है

Related News