IIFA 2018 की हुई शुरुआत, ग्रीन कारपेट पर दिखे बड़े बड़े स्टार्स
इंटरनेट डेस्क। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) 2018 की शुरुआत इस बार बैंकाक में गई है।
एक दशक के बाद दुनिया के सबसे लोकप्रिय थियेटर में चल रहे इस 19वें एडिशन का अवॉर्ड फंक्शन 22 से 24 जून तक चलेगा। शुक्रवार रात आईफा के ग्रीन कारपेट पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे पहुंचे।
ग्रीन कारपेट पर अनिल कपूर, करन जौहर, बॉबी देओल, दिव्या खोसला, भूषण कुमार, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, उर्वशी रौतेला और दीया मिर्ज़ा जैसे सितारों ने अपने जलवे बिखेरे।
ग्रीन कारपेट पर सितारों का शानदार जलवा देखने को मिला।
लेकिन बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की बात ही कुछ और है। उन्होंने ग्रीन कारपेट पर अपने अंदाज से महफिल लूट ली। हर किसी की नजरे उनपर टिकी हुई थी।
आईफा में उर्वशी रौतेल गोल्डन गाउन में पहुंची। यहां पर उर्वशी ने पैपराजी को अलग-अलग अंदाज में पोज दिया।
वहीं अवॉर्ड्स के लिए पहले ही फिल्म 'जग्गा जासूस' ने टेक्निकल केटेगरी में तीन अवॉर्ड जीते हैं।
इनमें सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर, सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी और स्पेशल इफेक्ट्स शामिल हैं।
वहीं फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए नीतेश तिवारी और श्रेयश जैन ने सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक का अवॉर्ड जीता।
'शुभ मंगल सावधान' के लिए हितेश केवालया ने सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक का अवॉर्ड जीता है।