बला की खूबसूरत इस एक्ट्रेस को नहीं मिल सका अपना प्यार
आज चारों तरफ मोहब्बत की महक उठ रही है, सड़कों पर हाथों में गुलाब लिए परवाने घूम रहे है। हर तरफ फैली इस मोहब्बत की खुशबू के बीच हम आपको आज एक ऐसी अभिनेत्री की कहानी बताने जा रहें है, जिसके दीवाने पूरा हिंदी सिनेमा जगत था। लेकिन वो जिसकी दीवानी थी उसे वो कभी नहीं मिल पाया।
यहां हम बात कर रहे है, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला की।
मधुबाला का जन्म आज के दिन, 14 फरवरी को ही हुआ था। बॉलीवुड को एक से एक बड़ी हिट फिल्म मुगल-ए-आज़म, बरसात की रात, , मिस्टर एंड मिसेज 55, हावड़ा ब्रिज जैसी हिट फिल्में देने वाली मधुबाला की पर्सनल लाइफ कभी हिट नहीं हो पायी। अक्सर मधुबाला का नाम दिलीप कुमार के साथ जोड़ा जाता है। बला की खुबसुरत मधुबाला, अभिनेता दिलीप कुमार के प्यार में पागल थी।
कहा जाता है कि मधुबाला - दिलीप कुमार की लव स्टोरी फिल्म तराना के सेट से शुरू हुई थी।
आपको बता दें कि मधुबाला ने अपने प्यार का इजहार दिलीप को लाल गुलाब का फूल भेज कर किया था। इस फूल के साथ एक ख़त भी भेजा था। इस खत को दिलीप कुमार ने मुस्कान भरे अंदाज में कबुल कर लिया था। लेकिन इनका प्यार परवान चढ़ता इससे पहले ही मधुबाला के पिता ने ये कह कर अलग कर दिया कि मधुबाला की उम्र दिलीप कुमार से बहुत कम है।