कंगना रानौत का नाम इन दिनों हर अखबार और न्यूज़ चैनल की सुर्ख़ियों में बना हुआ है.,अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना के पास अच्छे लाइफस्टाइल और पैसों की कमी नहीं है, उनके पास हर लग्जरी वाली चीज़ मौजूद है लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था जब उनके पास पहनने के लिए अच्छे कपड़े भी नहीं हुआ करते थे, ऐसे में उनके एक दोस्त ने उनके बुरे वक़्त में उनका साथ दिया, आईये बताते हैं आपको कंगना की स्ट्रगल स्टोरी…


कंगना बेहद खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस हैं लेकिन साल 2009 का एक इवेंट उनके लिए कभी ना भूलने वाला इवेंट साबित हुआ था, इस इवेंट में जब वह पहुंची तो उनका लुक देख कर हर किसी के पैरों तले से ज़मीन खिसक गई थ,. उन्होंने येलो रंग की स्पगेटी स्ट्रैप्स ड्रेस को पहना था साथ ही प्लंजिंग नेकलाइन भी थीं, इस ड्रेस की मैचिंग के लिए एक्ट्रेस ने सेम कलर के अंडरगारमेंट्स भी पहने थे और बालों में पिन की मदद से गुलाब का फूल लगाया था।

बेहद सिंपल लुक के साथ कंगना की एंट्री ने इवेंट पर मौजूद सब लोगों को सकते में डाल दिया था, उन्होंने इस ड्रेस की शोभा बढ़ाने के लिए गले में ज्वेलरी की जगह येलो रंग का रिबन पहना था और उसको काफी लूज़ छोड़ा था, साथ ही रेड रंग के हील्स और रेड कल्च उन्हें डिफरेंट लुक्स दे रहे थे, कंगना के इस अजीबोगरीब ऑउटफिटस ने सब लोगों को हैरान कर दिया था।

Related News