शाहिद के साथ किसिंग सीन को लेकर पूछे सवाल पर कियारा ने दिया चौकाने वाला जवाब, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'कबीर सिंह' को लेकर चर्चाओं में है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लांच किया था। जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर में कियारा और शाहिद का एक किसिंग सीन को भी दिखाया गया है।
दरअसल, एक ईवेंट में कियारा से किसिंग सीन को लेकर सवाल किया गया। पत्रकार ने कियारा से पूछा कि फिल्म में आपको और शाहिद के कितने किसिंग सीन होंगे। हालांकि इस सवाल को सुनकर तो पहले वहां मौजूद लोग हंसने लगे। लेकिन कियारा ने कहा मैंने गिने नहीं अभी, इसके लिए आपको 21 जून को फिल्म देखनी पड़ेगी। तभी शाहिद ने कियारा की बात को पूरा करते हुए कहा, ‘उसी का पैसा है’।
आपको बता दें कि दोनों एक्ट्रर्स अब फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के दो अलग—अलग रूप देखने को मिलेंगे। पहले में वो एक लड़की से बेइंतेहां मोहब्बत करते दिखेंगे । वहीं दूसरे में वो जिद्दी, सनकी, नशेड़ी डॉक्टर के रूप में दिखेंगे । 'कबीर सिंह' 2017 में आई तेलुगू ब्लॉकबस्टर 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है।
सलमान और अजय के साथ रिश्ते को लेकर तब्बू ने किया बड़ा खुलासा, कहीं यह बात
क्या 5 जून को भारत वर्ल्ड कप प्रभावित करेगा "भारत" मूवी की कमाई को