जयपुर।एनसीबी कोर्ट से बेटे आर्यन खान को जेल से ना निकल पाने के कारण बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। बीते दिनों एनसीबी ने उनके बेटे आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। इन सभी पर ड्रग्स का सेवन और लेन-देन करने का आरोप है। इन दिनों आर्यन खान और अन्य आरोपी मुंबई की आर्थर जेल में बंद हैं।कल 20 तारीख को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एक फिर आर्यन खान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।ऐसे में आज पहली बार शाहरुख खान आर्यन खान से मिलने जेल पहुंचे है।कोविड-19 के प्रोटोकॉल के चलते शाहरूख खान को उनसे मिलने का मौका नहीं मिल रहा था। जिसके चलते वह आज पहली बार आर्थर जेल पहुंचे है। जेल जाते हुए शाहरुख खान के कई वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में शाहरुख खान आर्थर जेल में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें ढेर सारे मीडियाकर्मियों ने भी घेरा हुआ है।अब शाह रुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाह रुख खान आर्थर जेल जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं वह जेल में मौजूद अन्य लोगों से भी हाथ जोड़कर मिल रहे है और उनका अभिवादन कर रहे हैं।इन तस्वीर में शाहरुख खान जेल में बैठी एक महिला से हाथ जोड़कर मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी शाह रुख खान का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भी वह महिला से हाथ जोड़कर उसका अभिवादन कर रहे हैं। शाहरुख खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।शाहरूख खान के फैंस कमेंट कर किंग खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहीं इन तस्वीरों पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।वहीं कई लोग ने शाहरुख खान के लिए दुख जताते हुए लिखा, 'माता-पिता ही समझ सकते हैं कि वह किस दौर से गुजर रहे हैं।' इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शाह रुख खान के वीडियो पर कमेंट कर उनकी तारीफ की है। साथ ही इस मुश्किल समय से लिए दुख भी जताया है।

Related News