Aryan Khan Drugs Case:जमानत ना मिलने पर आर्यन खान रहेंगे जेल में, शाहरूख खान ने भेजा मनी ऑर्डर
जयपुर।मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कोर्ट से अभी तक जमानत नहीं मिली है।वहीं अब आर्यन को अगले 5 दिनों तक जेल में ही रहना होगा क्योंकि 15 अक्टूबर से लेकर 19 अंक्टूबर तक मुंबई सेशंस कोर्ट की छुट्टी रहेगी। आर्यन इस वक्त आर्थर रोड जेल में है। उसे वहां नाम से नहीं बुलाया जाता बल्कि जेल में आर्यन को कैदी नंबर 956 कहा जाता है। जेल में रहने के दौरान उसे अन्य आरोपियों की तरह ही व्यवहार किया जाएगा। कानून के मुताबिक जेल में बंद आर्यन को जेल का खाना खाना होगा, जो बाकी कैदियों को मिलता है। इतना ही नहीं उसके साथ बाकी कैदियों की तरह ही जेल प्रसाशन व्यवहार करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन जेल का खाना नहीं खा पा रहे हैं। आर्यन खाना खा सकें, इसलिए अपने लाड़ले के लिए शाहरुख खान ने मनी ऑर्डर भेजा है।
आपको बता दें कि आर्यन खान को जेल में किसी तरह की स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दी जा रही है। कोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद कैदी को किसी तरह से बाहर का खाना नहीं दिया जाएगा। जो जेल में मिल रहा है वही खाना आर्यन को खाना पड़ेगा या फिर वह पिता द्वारा भेजे गए पैसों से जेल में बनी कैंटीन से खाना खरीद सकते हैं।
आर्यन खान को जेल का खाना पसंद नहीं आ रहा। शाहरुख ने 11 अक्टूबर को 4500 रुपये का मनी ऑर्डर आर्यन के लिए भेजा है। आर्यन खान को जेल का बना खाना नहीं खाना तो वह कैंटीन से खाना ले रहा है। जेल के नियमों के मुताबिक एक शख्स को एक महीने में सिर्फ 4500 रुपये का ही मनी ऑर्डर दिया जा सकता है।