बॉलीवुड डेस्क। अफगानिस्तान के हालातों से आज पूरा विश्व अवगत है की वहां पर तालिबान ने अपना कब्जा कर लिया है जिसके चलते इऩ दिनों अफगानिस्तान में जन्मीं अर्शी खान अपने देश के नागरिकों को लेकर काफी ज्यादा परेशान है और वहां पर फसे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के लेकर काफी ज्यादा चिंतीत भी है।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के कब्जे के बाद वहां का भयावह मंजर तो आप सभी ने देखा है की वहां के लोग अपने देश को छोड़ने के लिए कितने ज्यादा उतावले हो रहे हैं वह अमेरिकी एयरफोर्स प्लेन बैठकर कहीं भी जाने के लिए उतावले है और अपनी जान को बचा रहे है जिसके वीडियो आप सभी ने देखे होंगे।

जिसको लेकर अर्शी खान ने एक इंटरव्यू में कहा की-, 'मैं एक अफगानी पठान हूं और ये चीजें मुझे काफी ज्यादा डरा रही है की अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है वहां मेरे रिश्तेदार और दोस्त फंस गए है मैं वहां जन्मी हूं और यदि मैं उनमें से एक होती...बस इस डर से ही चीख निकल जाती है। मैं अपने देश के नागरिकों के लेकर काफी दुखी हूं और ठीक से खाना भी नहीं खा पा रही हूं।

Related News