पत्नी के अलावा अक्षय कुमार की लाइफ में ये 2 औरतें रखती हैं ख़ास अहमियत, जानिए कौन है ये
हिन्दी सिनेमा जगत के जाने माने चर्चित अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर चर्चे में रहते है इसका कारण ये है की वह रोज़ सुबह 4 बजे उठ कर एक्सरसाइज करते है.,समय पर सोते है। वहीं इसके साथ ही शराब और नशे से दूर रहते हैं और वह पार्टी वगैरह से भी कोसो दूर रहते है।
दरअसल अपने एक इंटरव्यू में अभिनेता अक्षय कुमार ने इसके बारे में बात करते हुए कुछ बातें शेयर की थी उन्होंने कहा था की इन तीन लोगों के लिए किसी भी समय कोई भी काम छोड़ कर जरूर बात करते हैं, उन्होंने बताया कि वह पहला फोन उनकी मां का उठाते है, दूसरा फोन पत्नी ट्विंकल खन्ना का और तीसरा उनकी मैनेजर जेनोबिया का रहता है। दरअसल अक्षय अपनी माँ अरुणा भतिआ के बेहद नजदीक है, पिता के निधन के बाद उनकी माँ ने ही उन्हें पाल पोशकर बड़ा किया है।
गौरतलब है कि उनकी जीवन साथी अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना का भी उनकी ज़िन्दगी में काफी बड़ा योगदान रहता है शादी के बाद दोनों दो बच्चो के माता पिता बन गए है दोनों बच्चों का नाम आरव कुमार और नितारा कुमार है। दोनों अपने परिवार और शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश रहते हैं।