काफी समय के बाद साड़ी में नज़र आई अनुष्का शर्मा, हर कोई कर रहा है तारीफ
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा जो अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। वैसे तो अनुष्का ज्यादा वेस्टर्न लुक में ही नजर आती हैं लेकिन उनकी ट्रेडीशनल क्लेकशन भी देखने लायक होती हैं। बात करें साड़ी लुक की तो वो हमेशा से सुर्खियां में आता हैं, फिर चाहें अनुष्का की पास गिनी-चुनी साड़ियां ही क्यों ना हो लेकिन उनकी हर साड़ी काफी ग्रेसफुल व डिफरैंट नजर आती हैं। हाल ही में अनुष्का एक बार फिर एक अवॉर्ड नाइट में साड़ी पहनकर पहुंची।
अनुष्का शर्मा डिजाइनर सब्यसाची की कोरल ग्रीन कलर शिफॉन फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में नजर आईं जिसके बॉर्डर गोट्टा पट्टी वर्क था। इतना ही नहीं, उन्होंने स्ट्रेपी स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया, इस अनुष्का किसी अप्सरा से कम नहीं दिखी।
साड़ी में उनका का क्लासी लुक बिल्कुल हीट रहा। वैसे कभी कभी अनुष्का साड़ी में नज़र आती लेकिन उनका हर लुक बहुत ही ग्लैमरस और क्लासी होता है। फेस्टिवल या किसी स्पेसल फंक्शन के हिसाब से अनुष्का का ये लुक बहुत बेस्ट है।