विदेश की गलियों में पैदल घूम सड़कें नाप रहें हैं Anushka Sharma और Virat Kohli, बेटी Vamika नहीं आई नज़र
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जो इस समय अपने पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ इंग्लैंड में छुट्टियां मना रही हैं, दोनों की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं, हाल ही में अनुष्का शर्मा फोटो में शहर घूमती हुई दिखाई दे रही हैं और उनके साथ उनके पति विराट कोहनी भी दिखाई दे रहे हैं. लेकिन हैरान कर देने वाली ये बात यह है कि अनुष्का और विराट की बेटी वामिका किसी भी फोटो में दिखाई नहीं दे रही हैं.
फोटो में अनुष्का शर्मा सड़कों की खोज करती दिखाई दे रही हैं और विराट कोहली फोटो की फोटोबॉम्बिंग करते दिखाई दे रहे हैं. अनुष्का ने फोटो में जींस के साथ सफेद टी-शर्ट और कार्डिगन पहना है. वहीं उनके पति विराट ने स्वेटर के साथ पैंट को कैरी किया हुआ.
फोटो को शेयर करने के साथ अनुष्का ने कहा, ‘शहर के चारों ओर बस लापरवाही से नाच रही थी. मेरे बालों के जरिए एक हाथ चल रहा है. एक फैन ने मुझे देखा. मैं उस फोटो के लिए अभारी हूं. वो खुश लग रहा था. मेरे फैंन के लिए कुछ भी.’