विराट कोहली संग 26 हजार की ड्रेस पहनकर चेकउप के लिए डॉक्टर के पास पहुंची अनुष्का
बहुत जल्द एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मां बनने वाली है लेकिन आपको बता दे हाल में अनुष्का शर्मा एक ब्लैक आउटफिट में नजर आई थीं, अपने पति विराट कोहली के साथ वो क्लिनिक जाते हुए दिखीं, अदाकारा अपने चेकउप के लिए इस ब्लैक कलर की मैटरनिटी ड्रेस पहनकर पहुंची थी।
अनुष्का शर्मा की इस ड्रेस ने इंटरनेट पर खूब चर्चाएं बटोरीं और हर किसी का ध्यान एक्ट्रेस के इस ऑउटफिट पर खींचा चला गया। अनुष्का का ये ऑउटफिट Maison Margiela से लिया गया है।
अनुष्का ने ये ड्रेस हूडि के तौर पर पहनी हुई है, उन्होंने अपने ऑउटफिट को मैच करते हुए व्हाइट स्नीकर भी पहने हैं और साथ में अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है। अगर आप भी इस ड्रेस को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 363 USD है जो की 26,636 रूपए हैं।