टीवी के एक और एक्टर की हुई बॉलीवुड में एंट्री
इंटरनेट डेस्क| टीवी के स्टार्स अब बॉलीवुड की तरह रुख करने लगे है। टीवी एक्टर सुशांत सिंह और मौनी रॉय के बाद अब अभिनेता रणदीप राय भी बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे है। टीवी शो 'ये उन दिनों की बात है' में समीर माहेश्वरी का किरदार निभाने वाले रणदीप राय को बॉलीवुड में काम करने का मौका मिल गया है।आपको बता दे, रणदीप जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'सरोज का रिश्ता' में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी 'बॉडी शेमिंग' के मुद्दे पर आधारित होगी। खास बात तो यह है इस फिल्मे में बॉलीवुड एक्टर शहीद कपूर की सना भी नजर आएगी।फिल्म में रणदीप का किरदार एक लव ट्राएंगलर का होगा जो कि एक्टर गौरव पांडे के किरदार और शाहिद कपूर की बहन सना के किरदार के बीच झूल रहा है। बॉलीवुड खबरों के अनुसार, रणदीप ने बताया कि, 'किसी भी टीवी एक्टर के लिए बॉलीवुड फिल्म में काम मिलना एक अद्भुद मौका है और मझे लगता है कि मैं लकी हूं जो मुझे यह मौका मिला है।'उन्होंने आगे कहा, 'मुझे सीनियर्स से काफी कुछ सिखने को मिलेगा। ये मेरे करियर के लिए बहुत ही अच्छा मौका है।' वहीं अभिषेक सक्सेना एक शानदार निर्देशनक हैं।