विवादों में रहने वाले KRK का ऐलान,नागपुर जा रहा हूं, RSS जॉइन करूंगा…, नजर डाले
फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान यानी,केआरके अपने ट्वीट्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं,विवादों से तो इनका चोली दामन का नाता लगता है, हालांकि, केआरके कई बार अपने विवादित ट्वीट्स की वजह से मुसीबत में भी पड़ जाते हैं,अब वो फिर से एक खबर की वजह से सुर्खियों में हैं।
हमेशा विवादों में रहने वाले केआरके ने आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया पर ये ऐलान किया है कि वो रिव्यू करना छोड़ देंगे. और वो बहुत ही जल्द आरएसएस को जॉइन करने वाले हैं।
केआरके ने हाल ही में एक ट्वीट करके ये जानकारी दी थी कि, ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ आखिरी फिल्म होगी, जिसका वो रिव्यू करेंगे, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि, ‘मेरे पास सिर्फ दो ही विकल्प थे, पहला कि मैं मुंबई छोड़ दूं और दूसरा कि फिल्मों का रिव्यू देना बंद कर दूं,तो मैंने दूसरा ऑप्शन चुना क्योंकि बॉलीवुड के लोगों के पास मेरे खिलाफ झूठे केस करने के लिए मुंबई में काफी पॉलिटिकल सपोर्ट है’।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, केआरके को हाल ही में उनके विवादित ट्वीट्स के लिए गिरफ्तार किया गया था, वो तकरीबन 10 दिनों तक जेल में ही बंद थे, जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने ट्वीट करके फैंस को जेल में गुजारे अपने दिनों के बारे में भी जानकारी दी थी।
केआरके ने हाल ही में ट्वीट करके फैंस को इसके बारे में बताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘ये फाइनल और कन्फर्म है, मैं ऑफिशियली आरएसएस ज्वॉइन करने के लिए नागपुर जाऊंगा’।