इंटरनेट डेस्क |बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म रेस 3 बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म अब तक करीब 170 करोड़ का बिज़नेस कर पाई है। वहीं अब अनिल कपूर छोटे पर्दे पर एक बार फिर से वापसी करने जा रहे है। अनिल कपूर अपने सीरियल '24' का नया सीजन लाना चाहते हैं।

टीवी पर अमेरिकी टीवी सीरीज '24' के भारतीय संस्करण का पहला सीजन हिट रहा था, जबकि दूसरे को खास कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद दो साल अनिल इस मामले में चुप रहे। लेकिन अब उन्होंने लग रहा है कि कुछ बदलावों के साथ '24' का तीसरा सीजन लाया जा सकता है।अनिल सितंबर-अक्टूबर में यूरोप-अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं। अमेरिका में लॉस एंजिल्स पहुंच कर वह '24' के निर्माताओं से मुलाकात करके सीजन 3 की शूटिंग की बात करेंगे। फिल्म 'रेस-3' के बाद अनिल 'फन्ने खां' में नजर आएंगे। इस फिल्म उनके साथ ऐश्वर्या रॉय बच्चन और राजकुमार रॉव भी नजर आएंगे। अनिल और ऐश्वर्या काफी सालो बाद एक साथ काम कर रहे है। उनकी फिल्म 'फन्ने खां' का टीजर भी जारी हो गया है। जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे है।

Related News