अफगानिस्तान संकट पर एंजेलिना का दर्द, कहा— हम कमजोर पड़ गए है..एक अमेरिकी के रूप में शर्मिंदा हूं
ऐक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने एक एड में कहा कि अमेरिका जिस तरह से अफगानिस्तान को छोड़ रहा है उससे वह एक अमेरिकी के रूप में शर्मिंदा हैं। उन्होंने लिखा, "हम कमज़ोर पड़ गए...अफगानिस्तान में जो हो रहा है उसे अब हम नहीं रोक सकते...हमारे पास अफगान महिलाओं व नागरिकों की देखरेख व मदद की रणनीति नहीं है।"