बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को यूं ही सदी का महानायक नहीं कहा जाता। उनका जितना बड़ा नाम है उतने ही आलीशान बंगले में रहते हैं। मुंबई में उन्होंने अपना घर बना लिया है, आज अमिताभ के पास मुंबई में एक से एक लग्जरी बंगले हैं। उन्हीं में से एक है उनका बंगला जलसा। आज हम आपको उनके शानदार बंगले की तस्वीर दिखाएंगे।


अमिताभ अपने पूरे परिवार के साथ जलसा में रहते हैं। वहीं पर वे हर रविवार अपने फैंस के साथ मिलते हैं। उनके बंगले के लिविंग रूम में शानदार सोफा और तरह-तरह के पेड़ और बेहद शानदार इंटीरियर लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर अमिताभ के बंगले जलसा की कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा।

बिग बी के बंगले जलसा में माता-पिता से लेकर उनके जिंदगी की अहम पलों की सभी तस्वीरें लगी है जो उनके दिल के बेहद करीब हैं। अमिताभ हर दिवाली जलसा में ही पूजा करते हैं और इसकी तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर वे पहले ही शेयर कर चुके हैं।

Related News