श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) का नाम उन सिंगर्स में शुमार है, जो हर बार अपनी आवाज से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। इस बीच श्रेया ने स्टार प्लस के अपकमिंग शो 'ज़िन्दगी मेरे घर आना' के प्रोमो सॉन्ग को अपनी आवाज दी, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

फैन्स और सितारों ने की तारीफ

श्रेया के इस गाने को सुनकर उनके फैन्स और इंडस्ट्री के कई सितारों ने उनकी जमकर तारीफ की। उनके सोशल मिडिया अकाउंट पर हुए इस म्यूजिकल प्रोमो पोस्ट पर कंमेंट करते हुए भारतीय कम्पोजर सलीम लिखते हैं - 'बहुत ही खूबसूरत गाना। इसे आपने बहुत उम्दा तरीके से गाया है।' इसके अलावा तारीफ करने वालों की सूची में म्यूजिशियन विशाल ददलानी, गायिका प्रचीति मोहपात्रा, अभिनेत्री सना अमीन शेख अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं। अन्य कई लोगों ने भी इस गाने को खूब सराहा।

ईशा कंसारा ने क्या कहा

'ज़िन्दगी मेरे घर आना' शो में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभा रही ईशा कंसारा इसपर कहती हैं, "90 और 2000 के दौर के गानों के लिए मेरा प्यार पूरी तरह से सभी के समझ के बाहर है और जब श्रेया घोषाल जी की बात आती है, तो मेरा पागलपन चरम पर पहुंच जाता है। मैं बहुत अभिभूत हूं कि उन्होंने मेरे आने वाले शो 'ज़िन्दगी मेरे घर आना' के म्यूजिकल प्रोमो के लिए गाना गाया है। गाना धीरे-धीरे मेरे सिर पर चढ़ रहा है और इस ट्रैक के साथ मेरा खूबसूरत कनेक्शन बन रहा है। श्रेया जी का यह गीत दिल, आत्मा, जुनून, विवेक, कल्पना, शक्ति, भेद्यता और सभी चीजों से ऊपर है जो है प्यार। मैं अपने सभी दर्शकों और प्रशंसकों से इस खूबसूरत गाने को एक बार सुनने का आग्रह करती हूं।'

कब टेलीकास्ट होगा शो

गौरतलब है कि ये गाना 26 जुलाई से शुरू हो रहे स्टार प्लस के नए शो जिंदगी मेरे घर आना का म्यूजिकल प्रोमो है। शो ‘ज़िन्दगी मेरे घर आना’ स्टार प्लस पर 26 जुलाई से, हर सोमवार से शनिवार शाम 7 बजे टेलीकास्ट होगा।

Related News