हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड नताशा के संग रह चूका है अली गोनी का संबधं,लेकिन इस वजह से टूटा था रिश्ता
बिग बॉस 14 अली गोनी इस वक्त हेडलाइन्स में हैं। खासतौर पर जैस्मिन भसीन से उनके रिलेशनशिप को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। जैस्मिन के इविक्शन पर अली जिस तरह से रोए, सोशल मीडिया पर कई लड़कियां उनकी फैन हो गईं। लेकिन आपको दे जैस्मिन से पहले भी अली की लाइफ में कई लड़कियां रह चुकी हैं।
अली गोनी अपनी लव लाइफ के लिए पहले भी चर्चा में रह चुके हैं। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड नताशा स्टैनकोविक के साथ उनका रिलेशनशिप रहा है। 2014 में दोनों रिलेशन में थे। साथ में 'नच बलिये सीजन 9' में एक्स के तौर पर हिस्सा लिया था। दोनों ने 1 साल डेटिंग की इसके बाद नताशा की दोस्ती हार्दिक पांड्या से हो गई थी फिर दोनों को प्यार हो गया।
अली गोनी ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नताशा से अलग होने की वजह कल्चरर डिफरेंस बताई थी। उन्होंने कहा था, हां, हम साथ नहीं हैं। मुझे लगता है कि मैं एक भारतीय लड़की के साथ रहना चाहूंगा। हमारे कल्चरर बैकग्राउंड की वजह से अजस्ट होने में काफी दिक्कतें आ रही थीं। मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं।