बाला साहेब ठाकरे के पोते संग अलाया फर्नीचरवाला का अफेयर? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
बॉलीवुड फिल्म जवानी जानेमन में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का दमखम दिखाने वाली पूजा बेदी की लाडली अलाया फर्नीचरवाला ने जब से बी-टाउन में अपने कदम क्या रखे, तब से उनमें एक्ट्रेस से ज्यादा एक फैशन क्वीन की झलक देखने को मिली।उनका ड्रेसिंग सेंस कभी भी उनके फैंस को निराश नहीं करता,
लेकिन बात करे उनके पर्सनल लाइफ की तो पिछले साल अक्टूबर में बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला को बाला साहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे के बर्थडे पार्टी में देखा गया था,यह पार्टी दुबई में हो रही थी जिसमें अलाया भी फुल सेलिब्रेशन करती नजर आईं .इसके बाद ऐश्वर्य संग रिलेशन की खबरों पर अब अलाया ने सफाई दी है .
एक इंटरव्यू में अलाया ने कहा- 'अगर आपकी बातें हो रही है तो यह बहुत अच्छा है! आपको इन रिपोर्ट्स को इतनी गंभीरता से नहीं लेनी चाहिए, ऐश्वर्य मेरा बहुत अच्छा दोस्त है और बहुत ही प्रतिभाशाली इंसान है, इस तरह की कहानियां मेरे करीबियों की जिज्ञासा बढ़ाती है .
'मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा नहीं सोचती जितना प्रोफेशनल लाइफ के लिए स्ट्रेस लेती हूं, मुझे लगता है पर्सनल लाइफ में होने वाली सभी चीजें अपने आप नैचुरली होनी चाहिए, आपको सिर्फ अपने बेस्ट वर्जन पर काम करना चाहिए, मैंने पूरे लॉकडाउन में यही किया .