अमिताभ की इस सुपरहिट मूवी की रीमेक में लीड एक्टर में अक्षय कुमार
बॉलीवुड और टॉलीवुड में ऐसी अनेक सुपरहिट फिल्में हैं, जिनका रीमेक बनाया जा चुका है। संयोग से ये रीमेक फिल्में भी हिट रही हैं। इसी क्रम में यह खबर आ रही है कि साल 1982 में रिलीज हुई सुपरहिट मूवी सत्ते पे सत्ता में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब रोहित शेट्टी ने फराह खान को इस फिल्म की रीमेक बनाने की जिम्मेदारी दी है।
खबरों के अनुसार, स्टार एक्टर अक्षय कुमार इस रीमेक में महानायक अमिताभ बच्चन की भूमिका में होंगे। बता दें कि अक्षय कुमार पहले भी रोहित शेट्टी के साथ तीस मार खां बना चुके हैंं। फिलहाल रोहित के साथ अक्षय कुमार सूर्यवंशी कर रहे हैं।
चर्चा है कि हेमामालिनी के रोल में दीपिका पादुकोण के नाम पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस मूवी में अमिताभ बच्चन और हेमामालिनी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ सकते हैं।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की हिट मूवी केसरी की कमाई अभी भी जारी है, हांलाकि इसका कारोबार स्लो हो चुका है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो इस फिल्म ने अब तक 150 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।