अक्षय ने बेटी नितारा संग उड़ाई पतंग , कहा : डैडी के छोटे सहायक से मिलो
मकर सक्रांति का सेलेब्रेशन सभी बड़े धूम - धाम से मनाते है लेकिन हमारे फेवरेट सुपर स्टार्स भी इस त्यौहार को काफी एन्जॉय करते है। हाल ही में अक्षय कुमार ने बेटी नितारा के साथ फेस्टिवल को एन्जॉय करते हुए एक वीडियो , सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सभी को हैप्पी मकर सक्रांति विश किया है।
जिसमे खिलाडी कुमार पतंग उड़ा रहे है वहीं नितारा चरखी पकड़ कर पतंग की तरफ देख रही रही है साथ वीडियो में नितारा भी पतंग उड़ाने की कोशिश में जुटी है। वहीं अक्षय ने कैप्शन में लिखा है कि ' डैडी के छोटे सहायक से मिलो!..... आसमान में ऊंची उड़ान भरती पतंगों की हमारी सालाना बाप-बेटी की रस्म जारी है। सभी को हैप्पी मकर सक्रांति ' । अक्षय , मकर संक्रांति अपने परिवार और खास कर बेटी नितारा से साथ सेलिब्रेट करते नज़र आए।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय इस साल पिछले साल से जयदा फिल्मों में नज़र आएँगे। इस टाइम वे फिल्म केसरी की शूटिंग कर रहे है। जो की 1897 में ब्रिटिश सेना की सिख रेजीमेंट और अफगान लड़ाकों में हुई लड़ाई पर ये फिल्म आधारित है। इसमें अक्षय के अपोजिट परणीति चोपड़ा भी होंगी।