अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम अब इस दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल, जानें...
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार किसी परिचय के मोहताज नहीं है उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है।
इन दिनों अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम को लेकर काफी सुर्खियों में जोकि27 जुलाई को सिनेमाघरों रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया लेकिन अब एक बार फिर से इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है।
आपको बता दें की अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर इस फिल्म की एक वीडियो पोस्ट की है जिसके कैप्शन में उन्होने इस फिल्म की नई रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा-मिशन: बिग स्क्रीन पर आपका मनोरंजन करने के लिए दिनांक: 19 अगस्त, 2021 को बेलबॉटम के आगमन की घोषणा!
Mission: To Entertain you on the BIG SCREEN
Date: August 19, 2021
Announcing the arrival of #BellBottom! #BellBottomInCinemasAug19@vashubhagnani @humasqureshi @LaraDutta @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @EmmayEntertain pic.twitter.com/4z9jCdmJj3— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 30, 2021
गौरतलब है की इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कई अभिनेता और अभिनेत्री भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे रंजीत एम तिवारी द्वारा अभिनीत फिल्म बेल बॉटम में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।